MP High School Teacher Selection Test HSTST Answer Key 2023

MP High School Teacher Recruitment 2023 Answer Key Out

MP High School Teacher Selection Test HSTST Answer Key 2023: मध्य प्रदेश हाई स्कूल टीचर की परीक्षा का आयोजन किया गया था, अब यह परीक्षा समाप्त होने के पश्चात आयोग ने MP High School Teacher Selection Test HSTST Answer Key 2023 को जारी जारी कर दिया है, परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए लिंक के जरिए उत्तर कुंजी को देख सकते हैं।

इसकी उत्तर कुंजी का प्रकाशन आज यानी कि 08 अगस्त को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर किया गया है, वहीं इसकी परीक्षा तिथि की बात करें तो इसकी परीक्षा तिथि 02 अगस्त 2023 थी, MP HSTST एडमिट कार्ड 26/07/2023 को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया था।

MP HSTST Recruitment 2023 – संक्षिप्त विवरण

भर्ती का नाममध्यप्रदेश हाईस्कूल शिक्षक भर्ती 2023
भर्ती बोर्ड का नाममध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPPEB)
पद का नामहाईस्कूल शिक्षक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
विज्ञापन संख्याMPESB HSTST Exam 2023
पदों की संख्या8720 पद
आधिकारिक वेबसाइटhttps://esb.mp.gov.in

महत्वपूर्ण तिथियाँ

मध्यप्रदेश हाईस्कूल शिक्षक भर्ती हेतु आवेेेदन की शुरुआत18/05/2023
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़01/06/2023
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि01/06/2023
फॉर्म सुधार अंतिम तिथि01/06/2023
परीक्षा तिथि02/08/2023
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि26/07/2023
MPESB HSTST उत्तर कुंजी जारी होने की तिथि08/08/2023

MPESB HSTST Answer Key डाउनलोड कैसे करें?

इसकी उत्तर कुंजी को डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा –

  1. सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. उसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, इसके बाद आपको दाहिने ओर For Candidate वाले अनुभाग में जाकर “Question Objections / Response Sheet” पर क्लिक करना होगा।
MP High School Teacher Recruitment 2023
  1. तत्पश्चात आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको “High School Teacher Selection Test – 2023” वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
  2. ऐसा करते ही आपके सामने एक और पेज खुल जाएगा, उसमें आपको TAC कोड और रोल नंबर को दर्ज करके Login बटन पर क्लिक करना होगा।
Login
  1. ऐसा करते ही आपके सामने उत्तर कुंजी खुल जाएगी, फिर आप मिलान कर सकते हैं।

इसके अलावे आप चाहें तो नीचे दिए गए लिंक के जरिए अभी अपनी उत्तर कुंजी को देख सकते हैं।

आपत्ति दर्ज कैसे करें?

  1. आपत्ति अभ्यावेदन हेतु प्रति प्रश्न रु 50/- का भुगतान देय होगा।
  2. प्रश्नपत्र में किसी प्रकार की त्रुटिपूर्ण प्रश्नों / उत्तरों के संबंध में केवल परीक्षार्थी द्वारा अपनी आपत्तियाँ इस वेबसाईड पर ऑनलाइन प्रदर्शित लिंक के माध्यम से प्रस्तुत की जा सकती है। लिंक अपलोड होने के पश्चात आपत्तियां लेने की दिनांक 11/08/2023 तक की गई है। उसके उपरान्त लिंक निष्क्रिय हो जावेगी ।
  3. ESB द्वारा प्रश्न पत्र में त्रुटीपूर्ण प्रश्नों के साथ-साथ परीक्षार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन अभ्यावेदनों पर
  4. विचार उपरान्त मूल्यांकन हेतु अंतिम ‘की’ (अंतिम उत्तर) तैयार की जायेगी।
  5. अंतिम उत्तर के संबंध में प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

MPESB HSTST उत्तर कुंजी डाउनलोड करेंMPESB की आधिकारिक वेबसाइट

Leave a Comment