CCC Certificate Download & और सिग्नेचर को कैसे वैलिडेट करें?

सीसीसी की परीक्षा के समापन के अभ्यर्थियों के मन में चिंता रहती है की वे CCC Certificate Download & Validate the Signature कैसे करें आज मैं आपको CCC Certificate & Validate the Signature के बारे में विस्तारपूर्वक बताऊँगा, यदि आप इन प्रक्रमों को विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े।

How to Download CCC Certificate

CCC Certificate Download करने के के लिए आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं-

  1. सर्वप्रथम सीसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. उसके बाद आप दाहिनी तरफ नीचे की ओर देखेंगे तो आपके सामने “Download certificate” दिखाई देगा।
  3. उस पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आप सर्टिफिकेट टाइप,कोर्स फॉर,वर्ष,महीना रोल नंबर,जन्म तिथि और कैप्चा दर्ज कर “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  4. इसके आप ई -मेल या मोबाइल नंबर द्वारा वेरीफाई करना होगा, फिर आप “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद आपका रिज्लट डाउनलोड हो जाएगा।

Validate the Signature कैसे करें

Validate the Signature करने के लिए आप निम्लिखित चरणों का पालन कर सकते हैं –

  1. केवल इंटरनेट एक्सप्लोरर में प्रमाणपत्र डाउनलोड करें और पीडीएफ फाइल को सेव करें।
    • पीडीएफ फाइल खोलें और Validity Unknown दिखाने वाले Question Mark पर राइट क्लिक करें।
    • “Show Signature Properties” पर क्लिक करें।
     “Show Signer’s Certificate” पर क्लिक करें और ट्रस्ट चुनें।
     “Add to Trusted Identities” क्लिक करें और Ok बटन पर क्लिक करें।
    • नई विंडो के सभी चेक बॉक्स को टिक करके Click OK बटन पर क्लिक करें।
  2. Validate Signature पर क्लिक करें और Close पर क्लिक करें, सिग्नेचर ग्रीन चेकमार्क से वैलिड हो जाएगा।

नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट्स में बताए गए चरणों का पालन करें

CCC Certificate

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

Join WhatsApp Group                                 JOIN NOW
Join Telegram Channel                               JOIN NOW

PM Awas Yojana 2023 | ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस चेक तथा लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया जानें

UP Caste Certificate Online कैसे बनवाएं? यूपी जाति प्रमाण पत्र आवेदन

Rhreporting.nic.in 2023-24 New List जारी, देखें ग्रामीण लिस्ट 2023 में अपना नाम

e Shram Card – Registration, Payment Status, Complete Information

UAN Card – यूएएन क्या होता है इसे कैसे प्राप्त करें? जानें

e-District | ई-डिस्ट्रिक्ट आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र बनवाएं

CSC Login (कॉमन सर्विस सेंटर) लॉग इन कैसे करें? जानें

e Sathi UP – (esathi.up.gov.in) पर ई-साथी रजिस्ट्रेशन / लॉगिन, प्रमाणपत्र आवेदन

igrsup.gov.in – IGRSUP सम्पत्ति कैसे खोजें?

Leave a Comment