Bihar Ration Card List – बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें?

खाद्य विभाग द्वारा सभी राज्य के राशन कार्ड की सूची ऑनलाइन जारी की जाती है यदि आप बिहार राज्य से हैं और Bihar Ration Card list ऑनलाइन डाउनलोड करना या देखना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह हैं क्योंकि आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें? इसकी पूरी जानकारी नीचे इस लेख में देने वाले हैं।

इस लेख को पढ़ने के बाद बिहार राज्य का कोई भी व्यक्ति शहरी एवं ग्राम पंचायत राशन कार्ड लिस्ट देख सकते हैं, इसके अलावा यदि आपका नाम बीपीएल सूची या एपीएल सूची या अन्य राशन कार्ड लिस्ट में है तब आप Bihar Ration Card List में अपने नाम की पुष्टि जरूर कर लें। क्योंकि राशन कार्ड योग्य एवं पात्र लोगों के अनुसार अपडेट होती रहती है। बिहार राज्य की तरह ही उत्तर प्रदेश राशन कार्ड योजना, मध्यप्रदेश राशन कार्ड योजना, Jharkhand राशन कार्ड, जन वितरण पर प्रणाली जैसी योजनाएं भी चलायी जा रही हैं.

बिहार राशन कार्ड लिस्ट

AePDS बिहार

Bihar Ration Card की संक्षिप्त जानकारी

विभाग का नामकेंद्र सरकार खाद्य विभाग
योजना का उद्देश्यन्युनतम कीमत में गरीब लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना
लेख का नामRation Card Bihar
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकारिक वेबसाइटepds.bihar.gov.in

Ration Card से सम्बंधित अन्य जानकारी

1Ration Card Download कैसे करें? जानें
2राशन कार्ड लिस्ट 2023 कैसे देखें?
3UP Ration Card List 2023 में अपना नाम कैसे देखें?
4.छत्तीसगढ़ में राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें? जानें पूरी प्रक्रिया

Bihar Ration Card का उद्देश्य क्या है?

राशन कार्ड बिहार, बिहार राज्य में रहने वाले गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है, क्योकि इसकी मदद से बिहार के गरीब परिवार के लोग भारत सरकार द्वारा हर महीने आवंटित किए जाने वाले खाद्यान्न को सरकारी दाम पर खरीद सकते हैं, राशन कार्ड का उद्देश्य गरीब परिवारों को न्यूनतम मूल्य पर खाने की वस्तुएं उपलब्ध कराना है।

Contents

Bihar Ration Card Online आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज और योग्यता क्या है?

बिहार में अगर राशन कार्ड को बनवाने की निम्नलिखित है-

  1. आवेदक बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए।
  2. आवेदक के पास राशन कार्ड नहीं होना चाहिए।
  3. इसके अलावा बिहार में हाल ही में शादी करने वाले जोड़े आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा आवेदक के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए-

  1. निवास का प्रमाणपत्र
  2. बैंक पासबुक
  3. पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  4. एलपीजी गैस कनेक्शन
  5. मोबाईल नंबर

राशन कार्ड लिस्ट देखें की प्रक्रिया

Bihar राशन कार्ड Portal की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

Ration Card Bihar Online Check करने के लिए खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार की आधिकारिक वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाएं।

bihar ration card list

RCMS विकल्प चुनें

बिहार राज्य के राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद उपर दिए मेनू सेक्शन में जाएं और RCMS लिखा होगा उस विकल्प पर क्लिक करें।

Ration Card Bihar

जिले का चुनाव करें

RCMS विकल्प चुनने के बाद आप अपने जिले District का चुनाव करें। आप बिहार के जिस भी जिले में निवास करते है या जिस जिले के निवासी का राशन कार्ड चेक करना चाहते हैं उसके जिले का चुनाव करें।

ration card bihar online check

Rural या Urban विकल्प चुनें

जिले का चुनाव करने के बाद आपको रूलर यानी कि ग्रामीण एरिया और और URBAN यानी कि शहरी एरिया आप जिस भी एरिया में रहते हैं उसका चुनाव करें। जब Rural और Urban का विकल्प तो बिहार की ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची चेक करने के लिए Rural विकल्प को सेलेक्ट करें और बिहार के शहर राशन कार्ड की सूची देखने के लिए Urban विकल्प का चुनाव करें।

Ration Card Bihar

अपने ब्लॉक का नाम चुनें

उसके बाद अगले चरण में आपके द्वारा चुने हुए जिला के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट खुलके आपके स्क्रीन पर आएगी। जहाँ आपको अपने ब्लॉक का चुनाव करना होगा।

Ration Card Bihar

ग्राम पंचायत का नाम चुनें

ब्लॉक का चुनाव करने के बाद उस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतों की सूची आपके साम्हने आ जायेगी । जिसमें से आपको अपने ग्राम पंचायत का चुनाव करना होगा।

Ration Card Bihar

अपने गांव का नाम चुनें

ग्राम पंचायत का चुनाव करने के बाद उसके अंतर्गत आने वाले सभी गांवों की सूची आएगी। जिसमें अपने गांव के नाम पर क्लिक करें।

Ration Card Bihar

राशन दुकानदार का नाम देख लें

गाँव के लिंक पर क्लिक करने के बाद सभी FPS यानि की कोटेदारों की लिस्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी। जिसमें आपको अपने दुकानदार यानी कि कोटेदार का नाम देख ले।

Bihar Ration Card List चेक करें

जैसे ही आप अपने कोटेदार के नाम चुनाव करेंगे वैसे ही सफेद राशन कार्ड और लाल राशन कार्ड की सूची आपके सामने खुल जाएगी, जिसमे सर्च के माध्यम से आप अपने राशन कार्ड के मुखिया का नाम सर्च करके देख सकते हैं या धीरे-धीरे स्क्रॉल करके बिहार राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम खोज सकते हैं-

bihar ration card list 2023

अपने Ration Card Bihar Status को देखें

मुखिया का नाम मिल जाने पर राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करें, जिससे कि राशन कार्ड का विवरण आपके सामने खुलकर आ जाएगा कि उस राशन कार्ड पर कितने सदस्य हैं तथा कितने सदस्यों का नाम ऐड हुआ है या कट गया है, राशन कार्ड की संख्या, प्रकार, कार्डधारी का नाम एवं अन्य सभी जानकारी / Ration Card Status Bihar चेक कर सकते है।

Ration Card Bihar

WhatsApp Channel 

Go to sarkarirojgarexam Homepage.

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

Join WhatsApp Group                                 JOIN NOW
Join Telegram Channel                               JOIN NOW

PM Awas Yojana 2023 | ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस चेक तथा लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया जानें

UP Caste Certificate Online कैसे बनवाएं? यूपी जाति प्रमाण पत्र आवेदन

Rhreporting.nic.in 2023-24 New List जारी, देखें ग्रामीण लिस्ट 2023 में अपना नाम

e Shram Card – Registration, Payment Status, Complete Information

UAN Card – यूएएन क्या होता है इसे कैसे प्राप्त करें? जानें

e-District | ई-डिस्ट्रिक्ट आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र बनवाएं

CSC Login (कॉमन सर्विस सेंटर) लॉग इन कैसे करें? जानें

e Sathi UP – (esathi.up.gov.in) पर ई-साथी रजिस्ट्रेशन / लॉगिन, प्रमाणपत्र आवेदन

igrsup.gov.in – IGRSUP सम्पत्ति कैसे खोजें?

Leave a Comment