Driving Licence Download – ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने की प्रक्रिया

ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड

UP Learning Licence

Driving Licence Renewal

Driving Licence Documents

भारत में वाहन चलाने के लिए सरकार द्वारा नियम बनाये गये हैं, इन नियम के मुताबित वाहन चलाने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए तथा उसके पास क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय या क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (RTO) के द्वारा अनिवार्य रूप से ड्राविंग लाइसेंस प्राप्त होना चाहिए, तभी उम्मीदवार वाहन चलाने योग्य माना जायेगा अन्यथा उलंघन करने पर सरकार द्वारा यातायात सम्बंधित अपराधों के लिए उच्च दंड का भी प्रावधान है।

ऐसे में जितने भी उम्मीदवार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर चुके हैं तथा उनको अभी तक डाक के माध्यम से या किसी कारणों की वजह से ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त नहीं हो पाया हैं तो उन्हें घबराने की कोई आवश्यक नहीं है, आज हम इस लेख के माध्यम से उम्मीदवार को यह बताएँगे की वे Download Driving Licence कैसे करें, अतः उम्मीदवार इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Advertisements

ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करें

Driving Licence Download की पूरी प्रक्रिया

यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किये थे तथा सभी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के पश्चात भी डाक के माध्यम से या किसी अन्य कारणों की वजह से आपका ड्राइविंग लाइसेंस अटका हुआ है तो आप नीचे दिए गये चरणों का अनुसरण करके आसानी से अपना Driving Licence Download कर सकते हैं –

  1. सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर विजिट करना होगा.
  2. इसके बाद आपको ऑनलाइन सेवा वाले ऑप्शन में ड्राइविंग लाइसेंस सम्बंधित सेवाओं पर क्लिक करना होगा.
Driving Licence Download
  1. इसके बाद आपको अपने राज्य का नाम चुनना होगा.
  2. इसके बाद Other के ऑप्शन पर क्लिक करने पर सर्च रिलेटेड एप्लीकेशन पर क्लिक करना होगा.
Search Related Application
  1. इसके बाद आपको पूछे गयी जानकारी को भरकर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
DL Search
  1. इसके बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस नम्बर दिखाई देगा.
  2. DL नंबर पर क्लिक करने के बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस दिखने लगेगा.
  3. नीचे की तरफ दिए गये प्रिंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आसानी से आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं.

संबंधित लेख

Check Vehicle OwnerCheck DL Status
 e-Challan StatusApply Online for Driving Licence
UP Learning Licencee-Challan Check By Vehicle Number
Driving Licence RenewalDriving Licence Download
Driving Licence Documente Challan Status
Sarathi Parivahan Sewa (mParivahan)Check DL by Name & Address
Vehicle Owner Details By Number PlatePermanent Driving Licence

ड्राइविंग लाइसेंस क्या है?

भारत सरकार द्वारा बनाये गये नियमो के अनुसार ड्राइविंग लाइसेंस का मुख्यतः प्रयोग यातायात से है जिससे यह पता लगता है कि आप वाहन को चलाने में निपूर्ण एवं कुशल व्यक्ति है तथा ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को फिजिकल टेस्ट देना पड़ता है जो की भारत सरकार द्वारा क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) के माध्यम से आयोजित किया जाता है साथ ही आप इस ड्राइविंग लाइसेंस का प्रयोग अपने पहचान पत्र (आईडी) के रूप में किसी दुर्घटना में शिनाख्त (जमानत) के लिए भी कर सकते हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार

आपको बता दें कि ड्राइविंग लाइसेंस अलग – अलग प्रकार के होते हैं, यह मुख्यतः वाहन पर निर्भर करते हैं, जैसे भारी वाहन के लिए अलग और हलके वाहन के लिए अलग होते हैं, नीचे आपको ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार दिए गये हैं –

  1. मोटरसाइकिल विथाउट गियर ड्राइविंग लाइसेंस
  2. लाइट मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस
  3. हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस

ड्राइविंग लाइसेंस बनावाने हेतु दस्तावेज

यदि आप भी अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं आपको मुख्य रूप से इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो नीचे लिखें गये हैं –

Advertisements

  1. जन्म प्रमाणपत्र
  2. हाई स्कूल की मार्कशीट
  3. पासपोर्ट
  4. वोटर आईडी
  5. आधार कार्ड
  6. राशन कार्ड
  7. 2 पासपोर्ट साइज फोटो

Check State-wise Driving Licence Information

Jharkhand Driving LicenceChhattisgarh Driving Licence
Haryana Driving LicenceMadhya Pradesh Driving Licence
Delhi Driving LicenceBihar Driving Licence
Rajasthan Driving LicenceUttar Pradesh Driving Licence

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

ड्राइविंग लाइसेंस कितने साल तक वैध होता है?

निजी ड्राइविंग लाइसेंस 20 साल के लिए वैध होता है.

ड्राइविंग लाइसेंस का क्या फायदा है?

अगर आप गाड़ी चलाना चाहते हैं तो यह आपके लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है। इसके बिना, आपको भारत में सड़कों पर यात्रा करने के लिए दंडित किया जा सकता है।

लाइसेंस के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

mParivahan, इस ऐप की मदद से यूजर्स अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) और ड्राइविंग लाइसेंस जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स स्मार्टफोन में डिजिटल फॉरमेट में रख सकते हैं।

Driving Licence Download PDF प्रारूप में कर सकते हैं?

हां, आप चाहें तो इसे पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं.

WhatsApp Channel 

Go to sarkarirojgarexam Homepage.

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

Join WhatsApp Group                                 JOIN NOW
Join Telegram Channel                               JOIN NOW

PM Awas Yojana 2023 | ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस चेक तथा लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया जानें

UP Caste Certificate Online कैसे बनवाएं? यूपी जाति प्रमाण पत्र आवेदन

Rhreporting.nic.in 2023-24 New List जारी, देखें ग्रामीण लिस्ट 2023 में अपना नाम

e Shram Card – Registration, Payment Status, Complete Information

UAN Card – यूएएन क्या होता है इसे कैसे प्राप्त करें? जानें

e-District | ई-डिस्ट्रिक्ट आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र बनवाएं

CSC Login (कॉमन सर्विस सेंटर) लॉग इन कैसे करें? जानें

e Sathi UP – (esathi.up.gov.in) पर ई-साथी रजिस्ट्रेशन / लॉगिन, प्रमाणपत्र आवेदन

igrsup.gov.in – IGRSUP सम्पत्ति कैसे खोजें?

3 thoughts on “Driving Licence Download – ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने की प्रक्रिया”

Leave a Comment