PAN Card Download डाउनलोड कैसे करें? जाने

पैन कार्ड भारतीय नागरिकों के लिए एक बेहद ही जरुरी दस्तावेज है, भारत मे रहने वाले वो सभी नागरिक जो की 18 वर्ष के ऊपर है और किसी न किसी बैंक के खाता धारक हैं, उनके पास पैन कार्ड होना आवश्यक हैं क्योंकि पैन कार्ड मूल पहचान पत्र के रूप में कार्य करता है एवं इससे आप अपने बैंकिंग कार्यप्रणाली को भी पूरा करते हैं, पैन कार्ड भारत सरकार के आयकर विभाग जारी किया जाता है, आयकर विभाग द्वारा पैन कार्ड के रूप में 10 अंको की मिक्स नंबर और अंको की संख्या जारी की जाती है जिसको को पैन नंबर कहा जाता है, प्रत्येक व्यक्ति का पैन नंबर अलग – अलग होता है।

पैन कार्ड आवेदन आप ऑनलाइन घर बैठे कर सकतें हैं और यदि आपने पैन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन कर लिया है तो और आपका पैन कार्ड बन गया है अब आप अपना PAN Card Download करना चाहते हैं, तो इस लेख में बने रहें.

PAN Card Download कैसे करें?

जैसा कि आपको ज्ञात होगा की पैन कार्ड दो तरीकों से बनता है, जो कि निम्नलिखित हैं –

  1. NSDL PAN
  2. UTI PAN Card

नीचे हम दोनों पोर्टल्स के जरिए पैन कार्ड को डाउनलोड करने के बारे में बताने वाले हैं.

NSDL PAN Card Download

  1. NSDL PAN Card Download करने के लिए सर्वप्रथम पैन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट या https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएं ।
  2. उसके बाद होम पेज खुलेगा जिसमें से डाउनलोड ई-पैन के लिंक पर क्लिक करें।
pan card download
  1. उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको Acknowledgement number या PAN में से किसी एक का चुनाव करना होगा, जैसा कि नीचे इमेज में दर्शया गया है।
  1. उसके बाद आप अपना पैन नंबर, आधार नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें फिर नीचे दिए कैप्चा कोड को भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  2. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको उसमें आपके सामने आपकी सारी जानकारी आ जाएगी, उसमें आपको नीचे मोबाइल नंबर पर टिक करना होगा।
  1. फिर आपके फोन पर ओटीपी आयेगा, आप उसे भरकर “Validate” पर क्लिक कर दें।
  1. क्लिक करने के पश्चात आपके सामने पेमेंट गेटवे से संबंधित जानकारी आ जाएगी, फिर आप पेमेंट कर दें जो कि 8.26 रूपये निर्धारित किया गया है।
  1. अब इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, उसमें आपको “Download e-PAN” का विकल्प दिया होगा, आप इस विकल्प पर क्लिक करें।
  2. क्लिक करते ही आपके सामने 2 विकल्प दिखेंगे, जिसमें पहला विकल्प “Download e-PAN PDF” होगा तथा दूसरा विकल्प “Download e-PAN XML” होगा।
  1. यदि आप पीडीएफ के विकल्प पर क्लिक करते हैं तो पैन कार्ड PDF के रूप में डाउनलोड हो जाएगा।
  2. अपना डाउनलोड करने के बाद, जब आप उसे ओपन करेंगे तो आपसे पासवर्ड मांगेगा, वह पासवर्ड आपका जन्मतिथि होगा जो DDMMYY के अनुसार होगा।

UTI PAN Card Download

  1. सबसे पहले https://www.pan.utiitsl.com/PAN/ की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
Pan Card Download
  1. उसके बाद पैन कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  2. उसके बाद अपना पैन कार्ड रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि ,GSTIN नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
Pan Card Download
  1. सभी जानकारी भरने के बाद, सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा, उसमें आपको सारी जानकारी आ जाएगी, फिर नीचे स्थित मोड ऑफ ओटीपी में आप जिस भी चीज पर ओटीपी मंगाना चाहते हैं, उस रेडियो बटन पर क्लिक कर नीचे स्थित “GET OTP” पर क्लिक कर दें।
GET OTP
  1. उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसे दर्ज कर नीचे स्थित “Confirm Payment” पर क्लिक करके पेमेंट करें।
Confirm Payment
  1. फीस का सफलता पूर्वक भुगतान होने के बाद आपको पुन: मुख्य पृष्ट पर री -डायरेक्ट कर दिया जाएगा।
  2. वहां फिर आपको पैन नंबर, जन्मतिथि, जीएसटी नंबर कैप्चा आदि दर्ज करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
Submit
  1. फिर एक पेज खुलेगा, उसमें फिर आपको मोड ऑफ ओटीपी का चयन कर “Get OTP” पर क्लिक करना होगा।
Get OTP
  1. तत्पश्चात आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज दिया जाएगा, फिर आप उसे नीचे दिए गए बॉक्स में भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
Submit
  1. इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस आ जाएगा।
  1. फिर आपने जिसका चयन किया होगा, उस पर आपको एक लिंक दिया जाएगा, उस लिंक पर क्लिक करने आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
  2. ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड होने के बाद जब आप उसे खोलेंगे तो आपसे पासवर्ड मांगेगा, फिर आप उस पासवर्ड के रूप में अपनी जन्मतिथि DDMMYYYY के फॉर्मेट में दर्ज करना होगा, फिर आपका पैन कार्ड खुल जाएगा, आप उसका प्रिंट आउट या स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

PAN CARD से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी :

क्रमांकमहत्वपूर्ण लेख
1PAN Card Apply Online – पैन कार्ड ऑनलाइन आवेदन
2Instant PAN Card – इंस्टेंट पैन कार्ड रजिस्ट्रेशन / डाउनलोड
3PAN Card Status देखने की प्रक्रिया
4PAN Card Download करने की जानकारी
5PAN Link To Aadhar करने की पूरी प्रक्रिया
6PAN Aadhar Link स्टेटस देखने की जानकारी
7PAN Card Lost होने पर पुनः प्राप्त करने की जानकारी
8PAN Card Reprint करने की प्रक्रिया
9EPFO PAN Card link Online कैसे करें, जानें प्रक्रिया
10Link PAN Card With Bank Account करने की जानकारी
11PAN Card Form – पैन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड
12PAN Card Mobile Number Link की जानकारी
13PAN Card Correction – पैन कार्ड में अपना नाम और फ़ोटो बदलें
14Know Your PAN – अपने पैन कार्ड के बारे में जानें
15E-PAN Card Password के बारे में जानकारी
16नाम और जन्मतिथि से पैन नंबर प्राप्त करने की प्रक्रिया
17PAN Card AO कोड
18आधार कार्ड से पैन कार्ड डाउनलोड

WhatsApp Channel 

Go to sarkarirojgarexam Homepage.

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

Join WhatsApp Group                                 JOIN NOW
Join Telegram Channel                               JOIN NOW

PM Awas Yojana 2023 | ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस चेक तथा लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया जानें

UP Caste Certificate Online कैसे बनवाएं? यूपी जाति प्रमाण पत्र आवेदन

Rhreporting.nic.in 2023-24 New List जारी, देखें ग्रामीण लिस्ट 2023 में अपना नाम

e Shram Card – Registration, Payment Status, Complete Information

UAN Card – यूएएन क्या होता है इसे कैसे प्राप्त करें? जानें

e-District | ई-डिस्ट्रिक्ट आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र बनवाएं

CSC Login (कॉमन सर्विस सेंटर) लॉग इन कैसे करें? जानें

e Sathi UP – (esathi.up.gov.in) पर ई-साथी रजिस्ट्रेशन / लॉगिन, प्रमाणपत्र आवेदन

igrsup.gov.in – IGRSUP सम्पत्ति कैसे खोजें?