PM Kisan Yojana Update: उत्तर प्रदेश के पीएम किसान लाभार्थियों के लिए बड़ी अपडेट

PM Kisan Samman Nidhi Yojana New Update: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के सभी किसान वर्गों को किस्त के रूप में सरकार द्वारा 6 हजार की राशि प्रदान की जाती है, तथा इस योजना के माध्यम से करोड़ो किसानो को धनराशि दी गयी है, लेकिन कुछ किसानो का ई- केवाईसी उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण किस्त आने में परेशानी होती है, आपको बता दे की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि योजना के कवरेज को बढ़ाने के लिए एक नया अभियान चलाया गया है.

pm kisan Yojana update

इस लेख के माध्यम से हम प्रधानमंत्री किसान सम्म्मान निधि योजना से जुड़ी सभी जानकारियों को आपसे साझा करेंगे तथा उत्तर प्रदेश में किसान सम्मन निधि योजना को बढ़ावा देने के लिए चलाया गये अभियान के बारे में बताएँगे साथ ही उम्मीदवार इस योजना के बारे में और अधिक जानकारी हेतु आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर भी विजिट कर सकते हैं। आपको बता दें कि सरकार ने पीएम किसान की 13वीं किस्त के तहत 16,800 हजार करोड़ रुपये सीधे किसान परिवारों के खातों में ट्रांसफर कर दिया गया था. अब 14वीं किस्त की तैयारी चल रही है.

यूपी सरकार ने चलाया विशेष्य अभियान –

किसान सम्मान निधि योजना को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक विशेष्य अभियान की शुरुआत की है, आपको बता दे कि 22 मई से 10 जून तक चलने वाले इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है कि किसान सम्मान निधि योजना के तहत अधिक से अधिक किसानो को कवर करके ग्राम पंचायत को मजबूत करना है, जिसके लिए राजस्व विभाग, पंचायती विभाग, क़ृषि विभाग और ग्रामीण विकास के अधिकारी और कर्मचारी किसानो के घर – घर पहुँच कर योजना को बढ़ावा देंगे.

इसके अलावा जो किसान इसके बाद भी अपनी KYC पूरी नहीं करेंगे उन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की अगली क़िस्त भी नहीं प्रदान की जाएगी, ऐसे में किसान भाईयों को सलाह दी जाती है कि अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र जाकर अपने आधार कार्ड की मदद से अपना KYC जरुर कराएं.

PM किसान सम्मान निधि योजना – संक्षिप्त विवरण

योजना का नामप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
लॉन्च किया गयाकेंद्र सरकार के द्वारा
लाभार्थीभारत के छोटे और सीमांत किसान
मुख्य लाभ :₹6000/ प्रतिवर्ष – 3 किश्तों में
योजना का उद्देश्यकिसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in/

सभी योग्य किसानो को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य –

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त आवंटित होने के पश्चात अब 14वीं किस्त का वितरण करने की पूरी तैयारियां भारत सरकार द्वारा कर ली गयी है, तथा यह किस्त जून महीने के प्रारम्भ में जारी किये जाने की उम्मीद जताई जा रही है, आपको बता दे की ई- केवाईसी उपलब्ध नहीं हो पाने की वजह से 13वीं किस्त का लाभ उठाने से कई किसान वंचित रह गये थे, जिसको लेकर अब 14वीं किस्त के लिए ई- केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है साथ ही किसानो के बैंक खातों और भूमि सिडिंग के साथ आधार परेशानी मुक्त ई -केवाईसी को सही करने के लिए शिविर लगाया जायेगा, जिसमें ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, पंचायत सचिव, सामान्य सेवा केंद्र, तकनिकी सहायक, तथा डाकघर के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.

क्या है PM किसान सम्मान निधि योजना?

भारत सरकार द्वारा भारत के छोटे और सीमांत किसानो के लिए यह योजना जारी की गयी है इस योजना के तहत केंद्र सरकार भारत के किसानो को सालभर में 6 हजार रूपये देती है तथा यह किस्त के रूप में हर चार महीने में सरकार द्वारा छोटे और सीमांत किसानो के खाते में 2 – 2 हजार रूपये करके भेज दिया जाता है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं वे PM किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं।

Join WhatsApp Group                                 JOIN NOW
Join Telegram Channel                               JOIN NOW

PM Kisan Samman Nidhi Yojana की कब हुई थी शुरुआत?

भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा PM किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को की गयी थी। जिसकी 13वीं किस्त जारी होने के पश्चात अब 14वीं किस्त जारी करने की पूरी तैयारियां कर ली गयी है तथा मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स की माने तो 14वीं किस्त जून के पहले सप्ताह में जारी हो सकती है, क्यूंकि अब खरीफ फसलों को बोनें का समय आ चूका है, तथ अब किसानों को खाद और बीज के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है.

PM Kisan Samman Nidhi Yojana से जुड़े आवश्यक दस्तावेज-

यदि उम्मीदवार PM Kisan samman Nidhi Yojana के लिए आवेदन करने की इच्छा रखता है तो उसे निम्नलिखित दस्तावेजों की अवश्यकता पड़ेगी, जिसकी सूची निचे लिखी है-

  1. मूल निवास प्रमाण पत्र
  2. कृषक होने का प्रमाण पत्र
  3. आधार कार्ड
  4. पैन कार्ड
  5. खाता खतौनी की नकल
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. बैंक अकाउंट का विवरण
  8. आय प्रमाण पत्र

इतने किसान नहीं करा पाए ई- केवाईसी (जिलानुसार)

जिलापंजीकृत किसानई- केवाईसी नहीं कराने वाले किसान
सोनभद्र2,02,01942,000
जौनपुर7,10,0001,05,000
मिर्जापुर3,40,78064,000
भदोही85,00034,000
चंदौली2,26,00050,000
गाजीपुर4,29,6521,72,769
आजमगढ़7,35,1181,96,611
मऊ2,81,45569,070
बलिया4,59,3321,51,996
Join WhatsApp Group                                 JOIN NOW
Join Telegram Channel                               JOIN NOW

Others Govt Schemes

PM Awas Yojana 2023 | ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस चेक तथा लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया जानें

UP Caste Certificate Online कैसे बनवाएं? यूपी जाति प्रमाण पत्र आवेदन

Rhreporting.nic.in 2023-24 New List जारी, देखें ग्रामीण लिस्ट 2023 में अपना नाम

e Shram Card – Registration, Payment Status, Complete Information

UAN Card – यूएएन क्या होता है इसे कैसे प्राप्त करें? जानें

e-District | ई-डिस्ट्रिक्ट आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र बनवाएं

CSC Login (कॉमन सर्विस सेंटर) लॉग इन कैसे करें? जानें

e Sathi UP – (esathi.up.gov.in) पर ई-साथी रजिस्ट्रेशन / लॉगिन, प्रमाणपत्र आवेदन

igrsup.gov.in – IGRSUP सम्पत्ति कैसे खोजें?

Leave a Comment