Samagra ID – समग्र e-KYC, रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकारी

आधार कार्ड की तरह ही मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए समग्र आईडी होना जरूरी है। मध्यप्रदेश में समग्र आईडी से रजिस्टर्ड नागरिकों का डेटा राज्य सरकार के पास होता है। समग्र पोर्टल से छात्रवृत्ति, पेंशन, विवाह सहायक राशि और खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम का लाभ देने के लिए काम शुरू किया गया था। हालांकि अब MP सरकार ने अन्य सभी सुविधाएं जैसे – कमजोर वर्गों, निराश्रित लोगों और गरीब लोगों, वरिष्ठ नागरिकों, विकलांग महिलाओं, विधवाओं और बेघर महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा के लाभों को भी समग्र आईडी की मदद से प्रदान करवाना शुरू कर दिया है।

ऐसे में आज हम इस लेख के जरिये Samagra ID Portal के जरिए रजिस्ट्रेशन और समग्र आईडी डाउनलोड आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे। इसलिए पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें. साथ ही आप नीचे दी गए लिंक की मदद से अपने जरूरत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

समग्र आईडी जानें

परिवार को पंजीकृत करें

सदस्य पंजीकृत करें

केवाईसी करें

प्रोफाइल अपडेट करें

Samagra ID का संक्षिप्त विवरण

पोर्टल का नामसमग्र पोर्टल
विभागसमाज कल्याण विभाग
लाभार्थीमध्यप्रदेश के नागरिक
राज्यमध्य प्रदेश
श्रेणीसरकारी योजना
लाभसमग्र पोर्टल में नागरिकों के लिए समग्र आईडी से संबंधित सभी सेवाएं
आधिकारिक वेबसाइटsamagra.gov.in

Samagra ID Portal का उद्देश्य क्या है?

Samagra Portal की मदद से मध्यप्रदेश राज्य नागरिक घर बैठे समग्र आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, तथा इसके लिए उन्हें किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है। आपको बता दें कि समग्र आईडी 9 अंकों संख्या होती है जो मध्यप्रदेश में योजनाओं का लाभ लेने, प्रमाण पत्र बनाने व नौकरी सम्बन्धित फॉर्म भरने में काम आती है। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने भी समग्र आईडी की तरह राज्य में यूपी फैमिली आईडी की शुरुआत की है.

Contents

Samagra ID के लाभ क्या हैं?

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित समग्र आईडी का उपयोग राज्य में हर जगह किया जाता है, इसकी मदद से किसी भी योजना या फॉर्म भरते समय रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ती है, नागरिकों को सिर्फ अपने 9 अंको की समग्र आईडी देने की जरूरत पड़ती है और उनकी डिटेल्स अपने आप आ जाती है। यह एक प्रकार के पहचान आईडी के रूप में भी कार्य करता है।

  1. समग्र आईडी की आवश्यकता राज्य में कई प्रकार के प्रमाण पत्रों को बनाने के लिए पड़ती है।
  2. सरकारी नौकरी के फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों समग्र आईडी की जरूरत पड़ती है।
  3. सरकार द्वारा निकाली गयी योजनाओं का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी चाहिए होती है।
  4. सभी नागरिक पोर्पटल पर ऑनलाइन माध्यम से अपनी Samagra ID जान सकते हैं।
  5. इसके इसके अलावा अगर आपको समग्र आईडी में कुछ अपडेट करना है, तो आप चाहें तो SPR लॉगिन भी कर सकते हैं।

SSSM ID बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या हैं?

Samagra आईडी बनवाने के लिए आवेदक के पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने चाहिए जो निम्नलिखित हैं-

  1. दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  2. आधार कार्ड
  3. मतदाता परिचय पत्र
  4. राशन कार्ड
  5. पैन कार्ड
  6. ड्राइविंग लाइसेंस, आदि।

Samagra ID के लिए Online Registration कैसे करें?

समग्र आईडी मध्य प्रदेश सरकार के माध्यम से कोई भी व्यक्ति जारी करवा सकता है। यह दो माध्यम से जारी होता है, पहला ऑनलाइन समग्र पोर्टल और ऑफलाइन एक सरकारी कार्यालय में जाकर, आप Samagra ID के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं_

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Samagra.gov.in खोलें
  2. होमपेज पर आपको समग्र नागरिक सेवाओं का विकल्प मिलेगा, इसके तहत आपको परिवार के पंजीकरण का विकल्प मिलेगा, इस विकल्प पर क्लिक करें।

नोट– अगर आपके परिवार का Samagra ID Card बना हुआ है और आप उसमें किसी सदस्य को जोड़ना चाहते हैं तो ऐसी में आप सदस्य पंजीकृत करें वाले लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें।

  1. अब परिवार समग्र आईडी पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा, नए परिवार के पंजीकरण को सत्यापित करने के लिए अनुरोध ओटीपी पर क्लिक करें।
  2. आधार के अनुसार सभी आवश्यक जानकारी एक-एक करके भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  3. सभी विवरण भरने के बाद कैप्चा दर्ज करें और आवेदन जमा करें।
Samagra Id Registration
  1. एक बार आपका फॉर्म स्वीकृत हो जाने के बाद आप इसे समग्र पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।
  2. आप चाहें तो अपनी समग्र आईडी में परिवार के किसी सदस्य को भी जोड़ सकते हैं, इस तरह आप आवेदन को सफलतापूर्वक जमा कर सकते हैं।

इसके अलावा समग्र आईडी के बन जाने के बाद अगर आपको लगता है, की इसमें कोई त्रुटि हो गयी है तो आप इसमें अपडेट भी करवा सकते हैं.

Samagra e-KYC कैसे करें?

समग्र आईडी बनाते समय कभी-कभी कई जानकारियां गलत दर्ज हो जाती है जिससे सदस्यों को आगे चलकर किसी संचालित योजना का लाभ लेने में परेशानियों का सामना पड़ता है। इसी गलती से बचने में लिए समग्र आई को आधार कार्ड से जोड़ा जाता है, जिसके लिए उम्मीदवारों को समग्र पोर्टल पर जा कर Adhar E-KYC किया जाता है। समग्र पोर्टल पर e-KYC करने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों को फॉलो करें-

  1. उम्मीदवार को सबसे पहले समग्र पोर्टल पर जाना होगा।
  2. इसके बाद आपको समग्र पोर्टल के मेन पेज पर “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” का विकल्प दिखाई देगा।
  3. समग्र प्रोफाइल अपडेट करें, विकल्प के ठीक नीचे आपको “E-KYC करें” का विकल्प दिखाई देगा, उम्मीदवार इस विकल्प पर क्लिक करें।
Samagra ID E-KYC & Check Samagra ID KYC Status
  1. अब आपको कुछ e-kyc portal से सम्बंधित कुछ निर्देश दिखाई देंगे।
  2. निर्देश के ठीक निचे आपको समग्र आईडी दर्ज करनी होगी तथा इसके बाद कैप्चा कोड को दर्ज करके “खोजें” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Samagra ID E-KYC
  1. इसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, उम्मीदवार इस ओटीपी को दर्ज कर सत्यापन करें।
  2. अगले चरण में आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा तथा “Send OTP” बटन पर क्लिक करें।
  3. अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा, उम्मीदवार इस ओटीपी को दर्ज कर सत्यापन करें।
  4. सत्यापन करने के बाद जनाकारी अपडेट करें, अब आपका E-KYC सफलता पूर्वक हो जाएगा।

Adhar e-KYC Status कैसे चेक करें?

अपना Samgra E-KYC Status Chek करने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करें-

  1. उम्मीदवार को सबसे पहले Samgra.gov.in पर जाना होगा।
  2. इसके बाद उम्मीदवार को समग्र पोर्टल के मेन पेज पर “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” का विकल्प दिखाई देगा।
  3. उम्मीदवार “समग्र प्रोफाइल अपडेट करें” के ठीक नीचे लिखे “ई-केवाईसी स्थिति जानें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Samagra ID E-KYC
  1. इनके बाद सदस्य को अपनी समग्र आईडी दर्ज करनी होगी और “खोजें” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Samagra ID E-KYC & Check Samagra ID KYC Status
  1. अब आपको समग्र ई-केवाईसी स्टेटस दिख जाएगा।

SSSM ID कैसे डाउनलोड करें?

रजिस्ट्रेशन के बाद आप अपनी Samagra ID Tracking भी कर सकते हैं और इसे आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एक बार जब आपका आवेदन अधिकारियों द्वारा स्वीकृत हो जाता है तो आप समग्र पोर्टल से आसानी से अपनी SSSM ID या samagra id download कर सकते हैं।

Samagra ID Search करने की प्रक्रिया

समग्र आईडी के माध्यम से प्रदेश सरकार इस पोर्टल पर पंजीकृत सभी परिवार तथा परिवार के सदस्यों को Ladli Bahan Yojana और MP Ration Card तथा मध्यप्रदेश में संचालित अन्य सभी योजनाओं से जोड़ते हैं। नीचे हमने समग्र आईडी सर्च करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

नाम से समग्र आईडी कैसे पता करें?

  1. नाम से समग्र आईडी जानने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. होम पेज समग्र आईडी के सेक्शन में “समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी जानें” के विकल्प पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद समग्र आईडी जानने के कई विकल्प आ जाएंगे, यहाँ “परिवार के सदस्य के नाम से समग्र आईडी जाने” के लिंक पर क्लिक कर देना है।
Samagra ID By Name
  1. लिंक पर क्लिक करते ही अगले पेज में आपके सामने समग्र आईडी खोजने के लिए फॉर्म खुल जाएगा।
  2. यहां मांगी गई सभी जानकारियां जैसे – जिला, स्थानीय निकाय, लिंग, नाम, सरनेम, ग्राम पंचायत, ग्राम/वार्ड, आदि दर्ज करें, और कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर दें।

मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे पता करें?

अगर आप ढूंढ रहे हैं कि मोबाइल नंबर से समग्र आईडी कैसे पता करें तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, बस आप हमारे द्वारा दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन करें–

  1. मोबाइल नंबर से समग्र आईडी का पता करने के लिए सबसे पहले samagra.gov.in पोर्टल पर जाएँ।
  2. होम पेज में समग्र आईडी जाने अनुभाग में जाएँ और मोबाइल नंबर से वाले विकल्प में क्लिक करें।
Samagra ID Mobile Number
  1. अब अगले पेज पर आईडी का विवरण जानने के लिए सदस्य का मोबाइल नंबर ,सदस्य का आयु वर्ग, सदस्य के नाम के प्रथम दो अक्षर दर्ज करें और कैप्चा कोड दर्ज करके देखें के विकल्प पर क्लिक करें।

हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको मध्यप्रदेश में समग्र आईडी बनवाने, अपडेट करने, आदि से जुड़ी किसी भी चीजों में समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो आप नीचे दिए गये हेल्पलाईन पर संपर्क कर सकते हैं-

  1. 0755-2700800
  2. samagra.support@mp.gov.in

Go to sarkarirojgarexam Homepage.

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

Join WhatsApp Group                                 JOIN NOW
Join Telegram Channel                               JOIN NOW

PM Awas Yojana 2023 | ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस चेक तथा लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया जानें

UP Caste Certificate Online कैसे बनवाएं? यूपी जाति प्रमाण पत्र आवेदन

Rhreporting.nic.in 2023-24 New List जारी, देखें ग्रामीण लिस्ट 2023 में अपना नाम

e Shram Card – Registration, Payment Status, Complete Information

UAN Card – यूएएन क्या होता है इसे कैसे प्राप्त करें? जानें

e-District | ई-डिस्ट्रिक्ट आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र बनवाएं

CSC Login (कॉमन सर्विस सेंटर) लॉग इन कैसे करें? जानें

e Sathi UP – (esathi.up.gov.in) पर ई-साथी रजिस्ट्रेशन / लॉगिन, प्रमाणपत्र आवेदन

igrsup.gov.in – IGRSUP सम्पत्ति कैसे खोजें?

Leave a Comment