कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एसएससी एमटीएस और हवलदार पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म जारी किया गया था, जो भी उम्मीदवार साल 2023 के एसएससी एमटीएस फार्म का ऑनलाइन आवेदन किए थे और लिखित परीक्षा में भाग लिए है, उन सभी उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था, जिसके बाद आयोग द्वारा फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया था और आज आयोग द्वारा एसएससी एमटीएस परीक्षा में भाग लिए उम्मीदवारों का अंक डाउनलोड लिंकऔर नॉट क्वालिफाइड कैंडिडेट की लिस्ट जारी हुई है जिसको देख सकते हैं।
- SSC MTS / Havaldar Recruitment – संक्षिप्त विवरण
- SSC MTS Selection Process 2023 हिंदी में
- कम्प्यूटर पर आधारित परीक्षा (CBT)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (केवल हवलदार पद हेतु)
- शरीरिक मापदंड (केवल हवलदार पद हेतु)
- SSC MTS Document Verification (दस्तावेज़ सत्यापन)
- SSC MTS Salary
- SSC MTS Recruitment 2023 से संबंधित लेख
- कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न
एसएससी एमटीएस लिखित परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया गया था, जिसमे पहला चरण की परीक्षा 1 से 14 सितंबर 2023 को आयोजित की गई थी और 18 दिसंबर 2023 को एसएससी एमटीएस फाइनल रिजल्ट जारी किया गया था और आज नॉट क्वालिफाइड कैंडिडेट लिस्ट और अंक डाउनलोड लिंक जारी किया गया है, जिसको आप नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं, इस लेख के जरिए आप SSC एमटीएस फाइनल रिजल्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया विस्तार से जानेंगे।
नॉट क्वालिफाइड कैंडिडेट अंक डाउनलोड करें
SSC MTS Havaldar final result 2023 का संक्षिप्त विवरण
भर्ती का नाम | एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2023 |
भर्ती बोर्ड का नाम | कर्मचारी चयन आयोग (SSC) |
पद का नाम | मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) तथा हवलदार |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
सिलेबस | क्लिक करें |
SSC MTS 2023 कुल पद | 11550 पद |
आधिकारिक वेबसाइट | https://ssc.nic.in/ |
भर्ती की जानकारी
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) एक सरकारी संगठन है जो केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करता है। SSC आयोग द्वारा जारी एसएससी एमटीएस एक हवलदार व कांस्टेबल पद की परीक्षा है, जो विभिन्न सरकारी विभागों में मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार के पद के लिए योग्य उम्मीदवारों को नियुक्त करने के लिए सालाना आयोजित की जाती है।
SSC MTS परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है – पेपर I और पेपर II में जो उम्मीदवार इन दोंनो चरणों को पास करता है उसको टाइपिंग टेस्ट परीक्षा के लिए बुलाया जाता है, जो की रिजल्ट के बाद का अगला चरण है।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
SSC MTS आवेेेदन की शुरुआत | 30/06/2023 |
आवेदन करने की आख़िरी तारीख़ | 21/07/2023 रात 11 बजे तक |
परीक्षा शुल्क भुगतान करने की आख़िरी तिथि | 22/07/2023 |
फॉर्म सुधार तिथि | 26-28 जुलाई 2023 |
SSC MTS परीक्षा तिथि (पहला पेपर) | 01—14 सितंबर 2023 |
SSC MTS एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | अगस्त 2023 |
एसएससी MTS रिजल्ट जारी होने की तिथि | 07 नवम्बर 2023 |
फाइनल रिजल्ट जारी होने की तिथि | 28/12/2023 |
अंक जारी होने की तिथि | अघोषित |
एसएससी MTS PET PST एडमिट कार्ड | अघोषित |
एसएससी MTS DV टेस्ट एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि | अघोषित |
SSC MTS Recruitment से संबंधित लेख
1 | SSC MTS HAVALDAR ऑनलाइन फार्म |
2 | SSC MTS, HAVALDAR परीक्षा पैटर्न |
3 | SSC MTS कट ऑफ |
4 | SSC MTS सैलरी |
5 | SSC MTS चयन प्रक्रिया |
6 | SSC MTS एडमिट कार्ड |
7 | SSC MTS परीक्षा तिथि |
SSC MTS / Havaldar 2023 Final Result ऐसे डाउनलोड करें
एमटीएस हवलदार फाइनल रिजल्ट को उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके डाउनलोड कर सकते हैं –
- फाइनल रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार हमारे द्वारा नीचे दिए गए रिजल्ट डाउनलोड डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपने रिजल्ट पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं।
- जिसके बाद रिजल्ट पीडीएफ में अपना नाम या रोल नंबर सर्च करके अपने रिजल्ट की जांच कर सकते हैं।
- इसके अलावा आप एसएससी एमटीएस रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- जिसके लिए आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, उसके बाद “Result” सेक्शन में जाएं और अदर पर क्लिक करके, वहां से SSC MTS / Havaldar Final Result के लिंक पर क्लिक करें।
- जिसके बाद रिजल्ट आपके फोन/डिवाइस में डाउनलोड हो जायेगा, रिजल्ट ओपन करके आप देख सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक्स
अंक डाउनलोड करें (नॉट क्वालिफाइड कैंडिडेट) |
फाइनल रिजल्ट डाउनलोड करें – एमटीएस फाइनल रिजल्ट | हवलदार फाइनल रिजल्ट |
सभी कैंडिडेट अपना एमटीएस रिजल्ट अंक डाउनलोड करें |
आधिकारिक वेबसाइट |
Go to sarkarirojgarexam Homepage.
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
PM Awas Yojana 2023 | ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस चेक तथा लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया जानें
UP Caste Certificate Online कैसे बनवाएं? यूपी जाति प्रमाण पत्र आवेदन
Rhreporting.nic.in 2023-24 New List जारी, देखें ग्रामीण लिस्ट 2023 में अपना नाम
e Shram Card – Registration, Payment Status, Complete Information
UAN Card – यूएएन क्या होता है इसे कैसे प्राप्त करें? जानें
e-District | ई-डिस्ट्रिक्ट आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र बनवाएं
CSC Login (कॉमन सर्विस सेंटर) लॉग इन कैसे करें? जानें
e Sathi UP – (esathi.up.gov.in) पर ई-साथी रजिस्ट्रेशन / लॉगिन, प्रमाणपत्र आवेदन