SSC MTS Selection Process 2023

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने भारत के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे तथा सरकारी नौकरी पाने की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती 2023 हेतु अधिसूचना जारी किया था। यह भर्ती कुल 12523 पदों पर आयोजित की जा रही है जिसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के 11994 और हवलदार के 529 पद शामिल हैं।

एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए आवेदित उम्मीदवार एसएससी एमटीएस चयन-प्रक्रिया के बारे जानने की इच्छा रखते हैं, इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से उम्मीदवारों को चयन-प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

SSC MTS / Havaldar Recruitment – संक्षिप्त विवरण

लेख का नामएसएससी एमटीएस चयन प्रकिया 2023
भर्ती बोर्ड का नामकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
पद का नाममल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) तथा हवलदार
पदों की संख्या12523 पद (अनिश्चित)
आवेदन की प्रकियाऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि18 जनवरी 2023
अंतिम ऑनलाइन आवेदन तिथि17 फरवरी 2023
परीक्षा मोडऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://ssc.nic.in/
ssc mts selection Process

SSC MTS Selection Process 2023 हिंदी में

एसएससी के द्वारा एमटीएस और हवलदार के पदों पर भर्ती हेतु अलग-अलग चयन प्रकिया को फॉलो किया जाता है। एसएससी एमटीएस चयन प्रकिया में सबसे पहले कम्प्यूटर पर आधारित परीक्षा (CBT) का आयोजन किया जाता है। इसके बाद उम्मीदवार चयन प्रकिया के अगले चरण के लिए योग्य माने जाट हैं, जो निम्नलिखित है-

Contents

  1. कम्प्यूटर पर आधारित परीक्षा (CBT)
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (केवल हवलदार पद हेतु)
  3. शारीरिक मापदंड ((केवल हवलदार पद हेतु)
  4. दस्तावेज़ सत्यापन

कम्प्यूटर पर आधारित परीक्षा (CBT)

एसएससी के द्वारा एसएससी एमटीएस भर्ती हेतु आवेदित उम्मीदवार के लिए चयन-प्रकिया के पहले चरण में सीबीटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दो सेक्शन होंगे। पहले पेपर को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों का एसएससी एमटीएस टियर-1 कटऑफ जारी किया जाएगा, इसके बाद उम्मीदवारों को अगले पेपर के लिए बुलाया जाएगा।

एसएससी एमटीएस के पहले पेपर में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, वहीं दूसरे पेपर में वर्णात्मक प्रश्न पूछे जाएंगे। पहले पेपर को उत्तीर्ण करने के बाद ही उम्मीदवार दूसरे में बैठने के लिए योग्य माने जाएंगे। सीबीटी परीक्षा से सम्बंधित पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी एमटीएस सिलेबस को जरूर पढ़ें।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (केवल हवलदार पद हेतु)

एसएससी एमटीएस भर्ती में हवलदार के कुल 529 पद हैं और हवलदार के पद हेतु आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा भी देनी पड़ेगी। शरीरिक दक्षता परीक्षा में पुरुष उम्मीदवार को 15 मिनट में 1600 मीटर और महिला उम्मीदवार को 20 मिनट में 1 किलोमीटर चलना पड़ेगा।

शरीरिक मापदंड (केवल हवलदार पद हेतु)

हवलदार के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन-प्रकिया के दौरान शारीरिक मापदंड के योग्य साबित होने पड़ेगा। इसके लिए पुरुष उम्मीदवार की लंबाई 157.5 सेमी तथा महिला उम्मीदवार की लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए। इसके अलावा पुरुष उम्मीदवार का चेस्ट 81-86 सेमी और महिला उम्मीदवार का वजन 48 किलोग्राम तक होना चाहिए।

SSC MTS Document Verification (दस्तावेज़ सत्यापन)

SSC MTS Final Selection Process में उम्मीदवार को अपना सभी महत्वपूर्ण और ओरिजिनल दस्तावेज आयोग के सामने प्रस्तुत करने होगा। इन दस्तावेजों में जैसे- आधार कार्ड/निर्वाचन कार्ड, कक्षा दसवीं और बारहवीं मार्कशीट, निवास प्रमाणपत्र आदि शामिल होंगे। सभी दस्तावेजों के सत्यापन के बाद उम्मीदवार का चयन आयोग के द्वारा सुनिश्चित कर लिया जाएगा।

SSC MTS Salary

किसी भी भर्ती में शामिल होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले अपनी सैलरी या वेतन का बारे में जानना चाहता है। ऐसे में जो उम्मीदवार एसएससी एमटीएस सैलरी के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने चाहते हैं, वे नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें तथा एसएससी एमटीएस और हवलदार के पदों पर मिलने सैलरी और भत्ते को पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SSC MTS Salary 2023 से सम्बंधित पूरी जानकारी देखें

SSC MTS Recruitment 2023 से संबंधित लेख

1SSC MTS HAVALDAR ऑनलाइन फार्म
2SSC MTS, HAVALDAR परीक्षा पैटर्न
3SSC MTS कट ऑफ
4SSC MTS सैलरी
5SSC MTS चयन प्रक्रिया
6SSC MTS एडमिट कार्ड
7SSC MTS परीक्षा तिथि

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

SSC MTS & Havaldar की परीक्षा कितने टियर में आयोजित की जाती है।

एसएससी एमटीएस हेतु दो पेपर आयोजित किये जाते हैं, वहीं हवलदार के पद के लिए पहले पेपर के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मापदंड परीक्षा देने पड़ता है।

SSC MTS भर्ती कितने पदों पर आयोजित की जा रही है?

एसएससी एमटीएस भर्ती कुल 12523 पर आयोजित की जा रही है।

SSC MTS भर्ती में हवलदार के कितने पद हैं?

एसएससी एमटीएस भर्ती में हवलदार के कुल 529 पद हैं।

SSC MTS भर्ती की चयन प्रकिया क्या है?

एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता और मापदंड तथा दस्तावेज़ सत्यापन के आधर पर किया जाता है।

एसएससी हवलदार पद हेतु आयु-सीमा क्या है?

एसएससी हवलदार पद हेतु आयु-सीमा 20-25 वर्ष है।

WhatsApp Channel 

Go to sarkarirojgarexam Homepage.

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

Join WhatsApp Group                                 JOIN NOW
Join Telegram Channel                               JOIN NOW

PM Awas Yojana 2023 | ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस चेक तथा लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया जानें

UP Caste Certificate Online कैसे बनवाएं? यूपी जाति प्रमाण पत्र आवेदन

Rhreporting.nic.in 2023-24 New List जारी, देखें ग्रामीण लिस्ट 2023 में अपना नाम

e Shram Card – Registration, Payment Status, Complete Information

UAN Card – यूएएन क्या होता है इसे कैसे प्राप्त करें? जानें

e-District | ई-डिस्ट्रिक्ट आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र बनवाएं

CSC Login (कॉमन सर्विस सेंटर) लॉग इन कैसे करें? जानें

e Sathi UP – (esathi.up.gov.in) पर ई-साथी रजिस्ट्रेशन / लॉगिन, प्रमाणपत्र आवेदन

igrsup.gov.in – IGRSUP सम्पत्ति कैसे खोजें?

2 thoughts on “SSC MTS Selection Process 2023”

Leave a Comment