शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन कैसे करें? जानें पूरी प्रक्रिया

केंद्र सरकार द्वारा भारत देश के नागरिकों के लिए स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण टॉयलेट योजना शुरू की गई है, Shauchalay Yojana के तहत भारत देश के सभी प्रदेश के नागरिकों को केंद्र सरकार द्वारा 12 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, जिससे एक शौचालय का निर्माण किया जाता है, यदि आपने अभी तक इस योजना का लाभ नहीं लिया है और शौचालय योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

इस लेख के माध्यम से हम आज आपको शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन, करने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देंगे। इस समय देश भर में स्वच्छ भारत अभियान फेज 2 चल रहा है, स्वच्छ भारत मिशन अभियान फेज 1 साल 2014 से 2019 तक चलाया गया था। स्वच्छ भारत मिशन अभियान को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा रही है। इसी अभियान के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रत्येक घर शौचालय बनवाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए केंद्र सरकार द्वारा शौचालय योजना की शुरुआत की गई है.

योजना का संक्षिप्त विवरण

योजना का नामToilet Yojana
किसके द्वारा लांच किया गयाकेंद्र सरकार
वित्तीय सहायता की राशि12,000 रुपये
लाभार्थीभारतीय नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
श्रेणीसरकारी योजना
आधिकरिक वेबसाइटswachhbharaturban.gov.in

शौचालय योजना का उद्देश्य

केंद्र सरकार द्वारा SBM Toilet के माध्यम से उन सभी घरों में निशुल्क शौचालय बनवाए जाएंगे, जिस घर में शौचालय नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण आरंभ किया गया था, जिसके तहत 2 अक्टूबर 2019 तक सभी ग्रामीण इलाको में 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए गए हैं, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा तय टॉरगेट अभी पूरा नही हुआ है, इसलिए अब इस टारगेट को पूर्ण करने के लिए लक्ष्य वर्ष 2024 कर दिया गया है। PM Sauchalay Yojana का उद्देश्य भारत को खुले में शौचमुक्त करना है.

Contents

Shauchalay Yojana योजना के लाभ

शौचालय योजना (Toilet Yojana) के लाभ निम्नलिखित हैं-

  1. केंद्र सरकार द्वारा जारी शौचालय योजना के माध्यम से उन सभी घरों में निशुल्क शौचालय बनवाए जाएंगे, जिनके पास अपना शौचालय नहीं है।
  2. प्रधानमंत्री शौचालय योजना का मुख्य उद्देश्य 2 अक्टूबर 2024 तक सभी ग्रामीण घरों में शौचालय बनवाने का उद्देश्य है।
  3. सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत 12,000 रुपये की वित्तिय सहायता प्रदान की जाती है, जिसके माध्यम से शौचालय का निर्माण किया जाता है।
  4. पहले शौचालय निर्माण के लिए केंद्र सरकार द्वारा 10,000 रुपये की वित्तिय सहायता प्रदान की जाती थी, अब 12,000 रुपये दिए जाते हैं।
  5. इस योजना के तहत ग्रामीण इलाके के लोगों को बहुत ही ज्यादा फायदा मिला है, और सभी लोगो के पास शौचालय होने से गंदगी से निजात मिलेगी, एवं लोगों की सोच में भी परिवर्तन होगा, क्यूंकि जहाँ सोच वहां शौचालय।

शौचालय योजना के लिए पात्रता 

  1. ऐसे सभी लोग जो गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करते हो, और जिनके पास खुद का शौचालय नहीं है.
  2. योजना का लाभ प्राप्तकर्ता भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
  3. उसके पास भारत सरकार द्वारा जारी वैध प्रमाण पत्र और जरुरी दस्तावेज होना चाहिए।

शौचालय योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

शौचालय योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जिसकी जानकारी नीचे देख सकते हैं-

  1. निवास प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. स्थाई पता विवरण
  4. आय प्रमाण पत्र
  5. आयु का प्रमाण
  6. अवेदक की रंगीन फ़ोटो
  7. मोबाइल नंबर, इत्यादि।

प्रधानमंत्री शौचालय योजना ऑनलाइन आवेदन

शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में हमने नीचे चरणबद्ध तरीके से नीचे बताया है, जिसको पढ़कर आप शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे, अभियान “भारत स्वच्छ मिशन के पोर्टल” से खुद को रजिस्टर करना होगा, जिसके बाद आप शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

रजिस्ट्रेशन (ग्रामीण)

  1. सबसे पहले Swachh Bharat Mission – grameen की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर जाने के बाद “citizen corner” पर क्लिक करें और “Application form for IHHL” लिंक पर क्लिक करें।
Sauchalay yojana
  1. उसके बाद नए पेज पर “citizen registration”  आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  2. यहाँ से आपको citizen registration लिंक पर क्लिक करना है।
Sauchalay yojana registration
  1. नए पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा। यहाँ आपको अपनी जानकारी जैसे – मोबाइल नंबर,पूरा नाम, लिंग, स्थाई पता, राज्य एवं कैप्चा कोड भरके submit के बटन पर क्लिक कर दें।
Sauchalay yojana registration form
  1. फॉर्म सबमिट करते ही आपके स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन सफल होने का मैसेज आ जायेगा।
Sauchalay yojana

स्वच्छ भारत अभियान (शहरी) फेज -2 शौचालय योजना आवेदन ऑनलाइन फॉर्म ऐसे भरें

  1. सबसे पहले स्वच्छ भारत मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. उसके बाद applicant login सेक्शन में जाकर “न्यू एप्लिकेंट ऑप्शन” पर क्लिक करना होगा।
Sauchalay yojana
  1. क्लिक करते ही नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी उसके बाद register बटन पर क्लिक करें।
Sauchalay yojana new registration
  1. अब आप अपना लोग इन Id प्राप्त कर लेंगे। जो की आपको आपके ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर के माध्यम से प्राप्त होगी।
  2. अब वेबसाइट पर अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
Sauchalay yojana login
  1. इसके बाद उसी पेज पर Swachh Bharat Mission Toilet Application Form का ऑप्शन दिखाई देगा।
  2. जिसमें मांगी गई सभी जानकारी को भरकर आप सबमिट कर दें।
  3. उसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा और आपके स्क्रीन पर Acknowledgement स्लिप का नंबर दिखाई देने लगेगा जिसका आप प्रिंट आउट ले सकते हैं।

शौचालय योजना के 12,000 रुपये लेने के लिए ऐसे आवेदन करें

  1. शौचालय योजना में आवेदन के लिए सबसे पहले आपको स्वच्छ भारत मिशन -ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  2. उसके बाद होम पेज पर citizen corner पर जाएं और Application form for IHHL के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद नए पेज पर आपको अपना अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके साइन इन बटन पर क्लिक करें।
Sauchalay yojana sign in
  1. जिसके बाद पासवर्ड चेंज करने का विकल्प मिलेगा , वहाँ से अपने पासवर्ड को चेंज करें।
  2. उसके बाद आपका लॉगिन प्रोसेस पूर्ण हो जायेगा जिसके बाद HOME बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके सामने शौचालय योजना ₹12,000 आवेदन हेतु Application का डेशबोर्ड खुल कर आ जायेगा।
  3. जिसपर आपको new application पर क्लिक करना है।
  4. अब नए पेज पर आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल कर आ जाएगा ।
Sauchalay yojana application form
  1. इस पेज पर पूछी गयी सभी जानकारियों को सही से भरना होगा।
  2. सभी सेक्शन को भर लेने के बाद अंत में आपको APPLY के बटन पर क्लिक करना है।

स्वच्छ भारत मिशन शौचालय योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन ऐसे करें

  1. सबसे पहले आपको अपने ग्राम पंचायत प्रतिनिधि या ग्राम प्रधान के पास जाना है।
  2. वहा से शौचालय योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए प्रधानमंत्री शौचालय योजना फॉर्म लेना है।
  3. उसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को भरकर अपने पहचान पत्र एवं स्थाई पता विवरण के साथ आधार कार्ड एवं मांगे गए दस्तावेजों को अटैच कर लेना है।
  4. उसके बाद यह फॉर्म आपको अपने विकास भवन के सम्बंधित कार्यालय में जमा कर देना है।

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 क्या है?

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज 2 को ग्रामीण इलाको में खुले में शौच को पूरी तरीके से ख़त्म करने के लिए शुरू किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालय निर्माण के लिए आवेदकों को शौचालय बनवाने के लिए 12,000 रुपये की आर्थिक मदद की जाती है।

Toilet Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?

शौचालय योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको स्वच्छ भारत मिशन -ग्रामीण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद शौचालय योजना के लिए आवेदन कर वित्तीय राशि का लाभ ले सकते हैं।

Swachh Bharat Mission के पहले चरण की अवधि क्या थी?

Swachh Bharat Mission (Grameen) के पहले चरण को केंद्र सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2014 को शुरू किया गया था और साल 2019 तक चला था स्वच्छ भारत मिशन फेज I के दौरान आवेदकों को ₹10,000 की वित्तीय सहायता दी जाती थी।

अब इस योजना के तहत कितने रुपए की धनराशि दी जाती है?

Swachh Bharat Mission (Grameen) Phase 2 शौचालय योजना के तहत 12,000 रुपए की धनराशि दी जाती है।

Go to sarkarirojgarexam Homepage.

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

Join WhatsApp Group                                 JOIN NOW
Join Telegram Channel                               JOIN NOW

PM Awas Yojana 2023 | ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस चेक तथा लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया जानें

UP Caste Certificate Online कैसे बनवाएं? यूपी जाति प्रमाण पत्र आवेदन

Rhreporting.nic.in 2023-24 New List जारी, देखें ग्रामीण लिस्ट 2023 में अपना नाम

e Shram Card – Registration, Payment Status, Complete Information

UAN Card – यूएएन क्या होता है इसे कैसे प्राप्त करें? जानें

e-District | ई-डिस्ट्रिक्ट आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र बनवाएं

CSC Login (कॉमन सर्विस सेंटर) लॉग इन कैसे करें? जानें

e Sathi UP – (esathi.up.gov.in) पर ई-साथी रजिस्ट्रेशन / लॉगिन, प्रमाणपत्र आवेदन

igrsup.gov.in – IGRSUP सम्पत्ति कैसे खोजें?

Leave a Comment