उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा यूपी के लोगों के लिए नई-नई योजनाओं को लागू किया जा रहा है। इन योजनाओं का मुख्य काम यूपी के गरीब तथा बेरोजगार लोगों को रोजगार देना तथा उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखना है। इसके अलावा यूपी सरकार के द्वारा यूपी विधवा पेंशन योजना और उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना जैसी योजनाओं को जारी कर यूपी में महिलाओं की स्थिति को बेहतर करने का प्रयास कर रही है।
यूपी सरकार के द्वारा हाल ही में Family Id से सम्बंधित उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना 2023 जारी किया गया है। Family Id Uttar Pradesh का मुख्य काम यूपी गरीब और बेरोजगार परिवारों की पहचान करना है और उनको नौकरी या किसी पेशा में शामिल करना है। इसके अलावा इसके माध्यम से यूपी में संचालित अन्य सभी योजनाओं से परिवारों को जोड़ा जाएगा। जिन नागरिकों के पास राशन कार्ड है उनके राशन कार्ड नंबर को ही UP Family Id मानी जायेगी।
योजना का संक्षिप्त विवरण
योजना का नाम | उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना 2023 |
पोर्टल का नाम | UP Family ID portal |
प्रदेश का नाम | उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | उत्तर प्रदेश निवासी |
उद्देश्य | राज्य के नागरिकों को रोजगार देने और सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान करना |
आवेदन की प्रकिया | ऑनलाइन |
श्रेणी | Sarkari Yojana |
आधिकारिक वेबसाइट | https://familyid.up.gov.in/ |
UP Family ID क्या है?
यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की द्वारा एक परिवार एक पहचान योजना के तहत यूपी के गरीब और बेरोजगार परिवार को इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, इसके बाद उनको एक 12 अंक की Family Id प्राप्त होगी। इसके माध्यम से यूपी सरकार पंजीकृत परिवारों को प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं से जोड़ा जाएगा और परिवार में एक भी नौकरी नही होने की स्थिति में, भविष्य में परिवार के न्यूनतम एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। कार्ड धारक परिवारों को उनका राशन कार्ड नंबर ही Family Id के रूप में माना जायेगा।
- योजना का संक्षिप्त विवरण
- UP Family ID क्या है?
- Uttar Pradesh Family ID का उद्देश्य
- लाभ
- योग्यता
- आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी आवेदन से जुड़ी जानकारी
- UP Family ID के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- Family ID PDF Download कैसे करें?
- सदस्यों के नाम कैसे अपडेट करें?
- आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?
- महत्वपूर्ण लिंक
Uttar Pradesh Family ID का उद्देश्य
इसका उद्देश्य यूपी में बेरोजगार परिवारों की पहचान करना है और जो परिवार राज्य सरकार या केंद्र सरकार की किसी योजनाओं के लाभ से वंचित है या परिवार का कोई भी सदस्य किसी नौकरी या व्यवसाय में नही है, उनको चिन्हित कर नौकरी दी जाएगी और योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
इस योजना का उद्देश्य प्रदेश से गरीबी और बेरोजगारी को दूर करना है और प्रदेश शिक्षा व रोजगार को बढ़वा देना है। Family Id Details के आधार पर राज्य के सभी परिवारों का डेटाबेस तैयार किया जाएगा और परिवार के प्राथमिकताओं को ध्यान रखते हुए उनको राज्य में चल रही योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
लाभ
- परिवार को किसी एक सदस्य को प्रदेश सरकार के द्वारा नौकरी प्रदान की जाएगी।
- Family Id के द्वारा परिवार में योग्य सदस्य छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ ले सकते हैं
- UP Family ID से राज्य के नागरिक आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र और बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र आसानी से बनवा सकेंगे।
- इस आईडी में माध्यम से परिवार को प्रदेश में जारी योजनाओं का लाभ मिल मिल सकेगा।
- इससे किसान परिवारों को सब्सिडी और कृषि उपकरण तथा बीज मिलने में सहायता होगी।
- परिवार में श्रमिक सदस्य को जन कल्याण योजनाओं में सहायता अनुदान की सुविधा मिलेगी।
योग्यता
- Family Id के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
- राज्य के जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है तथा जो राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए योग्य नहीं हैं, Family id के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- UP Family id के लिए सभी वर्ग तथा समुदाय के लोग योग्य माने जाएंगे।
- family id registration के लिए केवल 18 वर्ष से अधिक सदस्य योग्य माने जाएंगे।
आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- माता-पिता का आधार कार्ड
- परिवार के अन्य सदस्यों का आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी आवेदन से जुड़ी जानकारी
- ग्राम सचिवालयों निहित जन सेवा केंद्रों से भी परिवार आईडी बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- राज्य का कोई भी नागरिक UP Family Id के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।
- शहरी क्षेत्रों में Family Id के लिए परिवार के सदस्यों का सत्यापन उप जिलाधिकारी या लेखपाल के द्वारा किया जाएगा।
- ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार या परिवारों के सदस्यों का सत्यापन खंड विकास अधिकारी या ग्राम पंचायत अधिकारी या ग्राम विकास अधिकारी के माध्यम से किया जाएगा।
- जन सेवा केंद्रों से आवेदन करते समय आवेदक की 30/- रुपये शुल्क देना होगा।
- इसके आवेदन का सत्यापन e-district पोर्टल की तरह ही किया जाएगा।
UP Family ID के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
- सबसे पहले इसके आधिकारिक वेबसाइट https://familyid.up.gov.in पर जाएं
- इसके बाद अपके स्क्रीन पर होम पेज खुलेगा।
- होम पेज पर थोड़ा नीचे जाने पर आपको एक रजिस्ट्रेशन करने के लिए विकल्प मिलेगा।
- इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा तथा अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- अब आपको इस फॉर्म में अपना नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपके “Send OTP” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिससे आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
- सबसे अंतिम में आपको कैप्चा कोड दर्ज कर “Submit” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
Family ID PDF Download कैसे करें?
- उम्मीदवार सबसे पहले UP Family Id के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद “Sign In” विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें तथा “Send OTP” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, ओटीपी को उपयुक्त खाने में दर्ज करें तथा सबमिट करें।
- अब आपको स्क्रीन पर ” Click On the Provisional ID & Application Number link to Print/Download” लिखा मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
सदस्यों के नाम कैसे अपडेट करें?
- उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद “Sign In” विकल्प पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें तथा “Send OTP” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, ओटीपी को उपयुक्त खाने में दर्ज करें तथा सबमिट करें।
- यूपी फैमिली आईडी में सदस्यों के नामों को अपडेट करने के लिए Family ID Login करना होगा।
- लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार “सदस्य आईडी” पर जाएं तथा इसके बाद “Edit” पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप अपने परिवार के सदस्यों के नाम, जन्मतिथि, लिंग आदि दर्ज कर आप अपने परिवार के सदस्यों का नाम अपडेट कर सकते हैं।
आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?
- उम्मीदवार सबसे UP Family Id के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद आपको होम पेज पर “Track Application Status” लिखित एक विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा, इस पेज में आप अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।
- ऐसे करने में बाद आपको ” अघतन स्थिति दिखाएं” विकल्प पर क्लिक करना होगा।
महत्वपूर्ण लिंक
Go to sarkarirojgarexam Homepage.
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
PM Awas Yojana 2023 | ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस चेक तथा लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया जानें
UP Caste Certificate Online कैसे बनवाएं? यूपी जाति प्रमाण पत्र आवेदन
Rhreporting.nic.in 2023-24 New List जारी, देखें ग्रामीण लिस्ट 2023 में अपना नाम
e Shram Card – Registration, Payment Status, Complete Information
UAN Card – यूएएन क्या होता है इसे कैसे प्राप्त करें? जानें
e-District | ई-डिस्ट्रिक्ट आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र बनवाएं
CSC Login (कॉमन सर्विस सेंटर) लॉग इन कैसे करें? जानें
e Sathi UP – (esathi.up.gov.in) पर ई-साथी रजिस्ट्रेशन / लॉगिन, प्रमाणपत्र आवेदन
1 thought on “UP Family ID – उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना रजिस्ट्रेशन”