UPTET LATEST NEWS: बीएड और बीटीसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक फैसला सुनाते हुए बीएड अभ्यर्थियों को काफी बड़ा झटका दिया था और इसी बीच टेटके जो अभ्यर्थी हैं। उनको भी काफी बड़ी राहत मिल चुकी है आप सभी को बता देते हैं सुप्रीम कोर्ट ने दो फैसला सुनाया था। राजस्थान हाई कोर्ट के फैसले को सही ठहराया था। हालांकि इसके बाद भी यूपी टेट के काफी अभ्यर्थी परेशान थे। लेकिन जब से सुप्रीम कोर्ट का बीएड अभ्यर्थियों के पास खिलाफ फैसला आया है यूपी टेट के जितने भी अभ्यर्थी है वह काफी खुश नजर आ रहे हैं। लंबे समय से यूपी टेट के लाखों अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का इसलिए इंतजार कर रहे थे क्योंकि उनके यूपी टेट 2021 के प्रमाण पत्र वितरण पर रोक लगी हुई थी । लेकिन पूरी जानकारी आज के इस लेख के माध्यम से आपको बताई जाने वाली है और अभ्यर्थियों को खुश कर देने वाली यह खबर है।
PM Kisan Yojana | e Shram Card |
eDistrict | Uttar Pradesh Yojana |
RTO Information | Bhulekh |
Bihar Yojana | MP Yojana |
Rajasthan Yojana | Aadhar Card |
PM Awas Yojana Updates | PAN Card |
अभ्यर्थियों को मिलेंगे यूपीटेट 2021 के सर्टिफिकेट ( UPTET LATEST NEWS )
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन 23 जनवरी 2022 को आयोजित हुआ था। लेकिन यूपी टेट का प्रमाण पत्र अभी तक वितरित नहीं किया गया है। इसका कारण यह था कि बीएड और बीटीसी का मामला सुप्रीम कोर्ट में चला था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने बीएड अभ्यर्थियों को प्राथमिक लेवल से बाहर कर दिया है। इसके बाद से यह मामला उत्तर प्रदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रहा है और अभी तक यह मामला फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन जानकारी निकलकर आ रही है कि जनवरी में यह मामला हाई कोर्ट से फाइनल होगा और समस्त बीटीसी और डीएलएड अभ्यर्थियों के टेट प्रमाण पत्र मिल जाएंगे।आप सभी को बता देते हैं बीएड अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र यूपीटेट प्राथमिक लेवल के मिलेंगे या नहीं मिलेंगे। यह हाई कोर्ट तय करेगा। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने तो बीएड अभ्यर्थियों के प्राथमिक लेवल से बीएड को अमान्य कर दिया है क्योंकि पहले से ही वह प्राथमिक से बाहर हो चुके हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी के माध्यम से यूपी टेट के प्रमाण पत्र अभी तक रोके गए थे। लेकिन अब बहुत जल्द यूपीटेट छात्रों के प्रमाण पत्र वितरित कर दिए जाएंगे।
इस कारण से रुके थे यूपी टेट के प्रमाण पत्र ( UPTET TODAY NEWS )
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के जो प्रमाण पत्र हैं वह किस वजह से रुके थे वह भी आपको जानकारी होना चाहिए। कुछ बीटीसी व डीएलएड अभ्यर्थी इलाहाबाद हाईकोर्ट गए थे और बीएड अभ्यर्थियों के प्राथमिक लेवल के टेट प्रमाण पत्र पर रोक लगाया जाए और यह मामला अभी तक हाई कोर्ट से फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट से मामला फाइनल हो गया है। 11 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट से फैसला आया है की बीएड अभ्यर्थी प्राथमिक के लिए मान्य नहीं है। ऐसे में यूपी टेट 2021 के प्रमाण पत्र मिलने का रास्ता पूरी तरह से साफ हो चुका है। सिर्फ डीएलएड और बीटीसी अभ्यर्थियों को यूपीटेट 2021 के प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
कुल इतने अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे यूपीटेट के सर्टिफिकेट ( UPTET LATEST UPDATE )
आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं परीक्षा नियामक प्राधिकारी के माध्यम से यूपी टेट 2021 का आयोजन करवाया गया था। जिसमें 67592 अभ्यर्थियों ने सफलता पाया था। आप सभी को बता देते हैं यह परीक्षा दो स्तर पर आयोजित हुई थी पहले स्तर प्राथमिक लेवल का तो दूसरा स्तर अपर प्राइमरी लेवल का था । प्राइमरी लेवल में कुल 110790 अभ्यर्थी सम्मिलित थे। वहीं पर प्राथमिक लेवल में 691000 से अधिक बीएड डिग्री धारक सम्मिलित है। वहीं पर 455000 डीएलएड सर्टिफिकेट धारक थे। अब आपको बता देते हैं की सफल अभ्यर्थियों की बात करें तो करीब 220002 अभ्यर्थी यहां पर उत्तीर्ण किए थे और 223000 डीएलएड अभ्यर्थी प्राथमिक लेवल के टेट को उत्तीर्ण किए थे। इसी तरह अपर प्राइमरी लेवल की परीक्षा 765921 अभ्यर्थी थे जिसमें से 216994 अभ्यर्थियों ने परीक्षा को उत्तीर्ण किया था।
Go to Sarkari Rojgar Exam Homepage.
Important Links
Category | Link |
---|---|
Apply Online | |
Download Notification | |
Download Syllabus | Updated Soon |
Join Sarkari Rojgar Exam Channel | Telegram | WhatsApp | Instagram | Twitter |
Official Website | |
Check Other Govt Jobs | Sarkarirojgarexam.com |
Recent Post
- UPPSC Agriculture Services Online Form 2024
- SSC CHSL 10+2 Clerk Online Form 2024
- UP Board 10th 12th Result 2024 – Check Here उत्तर प्रदेश Board Class 12th Result, Revaluation/ Rechecking Procedure
- UP Aganwadi Bharti Online Form 2024
- Bihar Simultala Residential School Teacher Online Form 2024
- Chandigarh TGT Teacher Online Form 2024
- RPSC PRO Online Form 2024
- Railway RPF Constable / Sub Inspector Online Form 2024
- Jharkhand JPSC Pre 2024 Online Form