पूरे भारत में वाहन की खरीद करने के पश्चात उसका पंजीकरण कराना अनिवार्य होता है। पंजीकरण कराने के बाद वाहन मालिक को परिवहन विभाग द्वारा उस वाहन का नंबर प्रदान किया जाता है। प्रत्येक वाहन का नंबर अलग अलग होता है, तथा विभाग द्वारा प्रदान किये गए इस नंबर को नंबर प्लेट पर दर्ज करा कर अपने वाहन पर लगाना अनिवार्य होता है। ऐसा ना करने की स्थिति पर पकड़े जाने पर आपके ऊपर ट्रैफिक विभाग की तरफ से जुर्माना लगाया जा सकता है.
कोई भी व्यक्ति वाहन पर लगे नंबर प्लेट की मदद से वाहन के मालिक तथा गाड़ी के सभी डिटेल्स को देख सकता है। ऐसे में अगर आप भी How To Check Vehicle Owner Details By Number Plate के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख में बने रहें, इस लेख के माध्यम से आपको पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी।
Advertisements
Vehicle Owner Details By Number Plate कैसे जानें?
किसी भी वाहन पर लगे नंबर प्लेट से अगर आप मालिक का नाम एवं वाहन से सम्बंधित जानकारी पाना चाहतें हैं तो उसके लिए आप दो तरीकों से इसकी जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं, जो कि निम्नलिखित है:
- आप परिवहन विभाग के आधिकारिक एप्लिकेशन (mParivahan) को डाउनलोड कर पता कर सकतें हैं। या
- परिवहन विभाग के वाहन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप पता कर सकते हैं.
mParivahan App की मदद से करें चेक
आधिकारिक एप्लिकेशन के मदद से आप अगर गाड़ी के मालिक का नाम एवं गाड़ी से जुड़ी सभी जानकारी जानना चाहतें हैं तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में mParivahan App को इंस्टॉल करें। उसके पश्चात नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- अपने स्मार्टफोन में mParivahan App को खोलें।
- उसके पश्चात आप अपना नया एकाउंट बना कर लॉगिन कर लें।
- लॉगिन करने के पश्चात Vehicle Related Services पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने मुख्य पेज पर ही गाड़ी का नंबर दर्ज करने का विकल्प दिया होगा।
- गाड़ी का नंबर दर्ज करने के पश्चात सर्च पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने वाहन के मालिक के नाम साथ ही वाहन की सभी जानकारी आपके सामने प्रदर्शित होने लगेगी। जैसा कि नीचे दिखाया गया है।
परिवहन विभाग के वाहन पोर्टल के माध्यम से जाने गाड़ी मालिक का नाम
अगर आप परिवहन विभाग के वाहन पोर्टल से गाड़ी के नंबर प्लेट के मदद से वाहन मालिक का नाम जानना चाहतें हैं तो उसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको वाहन पोर्टल https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर विजिट करना होगा।
- होमपेज के Informational Services के सेक्शन में दिख रहे Know Your vehicle Details के लिंक पर क्लिक करें।
- उसके पश्चात मोबाइल नंबर एव ईमेल आईडी दर्ज कर के अपना सिटीजन यूजर आईडी बना लें।
- यूजर आईडी बन जाने के पश्चात अपना मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज कर के लॉगिन कर लें।
- उसके बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको गाड़ी नंबर एवं कैप्चा दर्ज करने का विकल्प दिया होगा।
- मांगी गई जानकारी दर्ज करने के उपरांत vahan search बटन पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने गाड़ी के मालिक के नाम के साथ साथ गाड़ी से जुड़ी सभी जानकारी आपके सामने प्रदर्शित होने लगेगी।
संबंधित लेख
Check State-wise Driving Licence Information
Go to sarkarirojgarexam Homepage.
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
PM Awas Yojana 2023 | ऑनलाइन आवेदन, स्टेटस चेक तथा लिस्ट देखने की पूरी प्रक्रिया जानें
UP Caste Certificate Online कैसे बनवाएं? यूपी जाति प्रमाण पत्र आवेदन
Rhreporting.nic.in 2023-24 New List जारी, देखें ग्रामीण लिस्ट 2023 में अपना नाम
e Shram Card – Registration, Payment Status, Complete Information
UAN Card – यूएएन क्या होता है इसे कैसे प्राप्त करें? जानें
e-District | ई-डिस्ट्रिक्ट आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र बनवाएं
CSC Login (कॉमन सर्विस सेंटर) लॉग इन कैसे करें? जानें
e Sathi UP – (esathi.up.gov.in) पर ई-साथी रजिस्ट्रेशन / लॉगिन, प्रमाणपत्र आवेदन
1 thought on “Vehicle Owner Details By Number Plate – स्टेप बाई स्टेप देखें”